AV 20.140 –Government working
1.On Governance
यन्नासत्या भुरण्यथो यद् वा देव भिषज्यथः |
अयं वां वत्सो मतिभिर्न विन्धते हविष्मन्तं हि गच्छथः ||ऋ8.9.6 अथर्व
20.140.1
Performing with promptness the assigned tasks of governance, free from corrupt behavior , the authorities should implement programs for enhancing public knowledge wisdom & education, remedy famine and disease caused by vagaries of weather. Like a child many in public may not be able to appreciate the role played by the government. But there will be many who voluntarily contribute their taxes as an offerings in national effort. Such people automatically get close recognition.
असत्य व्यवहार से रहित राष्ट्र द्वारा सोंपे कार्यों को शीघ्रता से कर के राज्ञ कर्मी राष्ट्र में अज्ञान, दुर्भिक्ष अनावृष्टि आदि रोगों की चिकित्सा समय समय पर करते हैं. बच्चों की तरह कुछ प्रजाजनों को सरकार के सारे कार्यों का मूल्यांकन ठीक ठीक नहीं हो पाता. परंतु कुछ प्रजावर्ग राज्ञ कर को राष्ट्रयज्ञ में हविरूप से स्वयमेव आहुति रूप से देते हैं. उस प्रजावर्ग की ओर राजतंत्र स्वाभाविक रूप से आकर्षित होते हैं.
2.National Character formation
आ नूनमश्विनोरृषिः स्तोमं चिकेत वामया |
आ सोमं मधुमत्तमं घर्मं सिञ्चादथर्वणि ||ऋ8.9,7 अथर्व 20.140.2
ऋषि कोटि के पुरुष और स्त्री राष्ट्र को नेतृत्व प्रदान कर के नानाविध से राष्ट्र को उपद्रवों विप्लवों से रहित स्थिरता और मधुर पदार्थों और यज्ञीय भावनाओं को राष्ट्र में स्थापित करें.
3.Keep Governance simple and public friendly
आ नूनं रघुवर्तनिं रथं तिष्ठाथो अश्विना |
आ वां स्तोमा इमे मम नभो न चुच्यवीरत ||ऋ8.9.8 अथर्व 20.140.3
Government policies should be firm, communications and directives should be people friendly to provide comfort and advancement, like welcome timely rains.
राष्ट्र रथ को निश्चय पूर्वक चलाओ, कतव्यों का परामर्श मेघ जैसी शीतलता और उपकार दायक प्रवाहित हो.
1. PR -Mass communication
यदद्य वां नासत्योक्थैराचुच्युवीमहि |
यद् वा वाणीभिरश्विनेवेत् काण्वस्य बोधतम् || ऋ8.9.9 अथर्व 20.140.4
At the time of your appointment sermons of Vedic wisdom were invoked to guide you in discharge of your duties. People should be duly communicated to follow this wisdom .
नियुक्ति के समय हम सब ने मिल कर वेदिक सूक्तों द्वारा तुम्हारे कर्त्तव्यों का निर्देश दिया है. मेधावियों द्वारा शासित प्रजा वर्ग को इन का बोध कराओ.
5.Self less multi dimension service
यद् वां कक्षीवाँ उत यद् व्यश्व ऋषिर्यद वां दीर्घतमा जुहाव |
पृथी यद् वां वैन्यः सादनेष्वेवेदतो अश्विना चेतयेथाम् ||ऋ8.9.10
अथर्व 20. 140 .5
Service of your cabinet should be Self less, Far sighted, with Universally applicable and Technologically facilitated aesthetic wisdom.
राष्ट्र के मन्त्री ऋषि आचरण वाले-निस्वार्थ राष्ट्र यज्ञ मे आहुत, दीर्घतमा – दीर्घदर्शी, कक्षीवान-विविध विद्याओं शिल्पों के ज्ञाता, व्यश्व- सैन्य बल में समर्थ, पृथी-विशाल बुद्धि वाले, वैन्य –राष्ट्र की शोभा सौन्दर्य और कान्ति बढ़ाने वाले हों.
No comments:
Post a Comment