Friday, July 29, 2011

Water in Vedas

RV10.9-AV1.5
RV10.9 Water
Source of Energy
आपो हि ष्ठा मयोभुवस्ता न ऊर्जे दधातन |
महेरणाय चक्षसे || ऋ10.9.1, अथर्व 1.5.1
Water has the potential to provide with energy to bring beauty to this world .
हे जलों क्योंकि आप सुखों के उत्पादक हो,हमें ऊर्जा के साधनों से बलशाली बना कर महान रमणीय जावन का साक्षात्कार करो.
Nutritional Value
यो वः शिवतमो रसस्तस्य भाजयतेह नः |
उशतीरिवमातरः || ऋ10.9.2,अथर्व 1.5.2
Most important contents in water provide nutrition like that provided by mother to newly born.
तुम्हारा जो अतिकल्याण कारी रस है हमें उस से तृप्त करो, जैसे माता अपनी संतान को करती है.
Living Water
तस्मा अरं गमाम वो यस्य क्षयाय जिन्वथ |
आपोजनयथा च नः ||ऋ10.9.3, अथर्व 1.5.3
Hidden contents in living water enhance human Vitality/ Fertility.
आप में जो चेतन तत्व है उस के द्वारा हमारी जनन शक्ति को पुष्ट करो.
Divine Qualities of Water
शं नो देवीरभिष्टय आपो भवन्तु पीतये |
शं योरभि सरवन्तु नः || ऋ10.9.4, अथर्व 1.6.1
May the divine qualities of waters endow us with peace and prosperity. Cure us of our ailments and protect us from diseases.
दिव्य गुणों वाले जल हमारी सुख समृद्धि के साधन प्रदान करें. हमारे रोगों को नष्ट करें और भविष्य मे सम्भावित रोगोंसे सुरक्षा प्रदान करें.
Water is Medicine
ईशाना वार्याणां कषयन्तीश्चर्षणीनाम |
अपोयाचामि भेषजम || ऋ10.9.5, अथर्व 1.5.4
Water provides cure for many diseases. Let us be familiar with its values.
जलों की रोग निवारण शक्ति की हमें जानकारी प्राप्त हो.
Electro chemical nature of Water
अप्सु मे सोमो अब्रवीदन्तर्विश्वानि भेषजा |
अग्निं चविश्वशम्भुवम ||ऋ10.9.6 अथर्व 1.6.2
Som –Research informs that waters have cures for all diseases, and also the energy that can provide all the comforts.
जलों मे सब रोगों की ओषधी स्थित है. और जलों में ही सब सुख प्रदानकरने वाली ऊर्जा शक्ति भी स्थित है.

आपः पृणीत भेषजं वरूथं तन्वे मम |
ज्योक चसूर्यं दृशे || ऋ10.9.7, अथर्व 1.6.3
Waters have the ability to provide immunity from diseases to ensure long life.
जलों वह रोग निरोधक शक्ति है जिस से मनुष्य दीर्घायु हो सकता है.

FROM YAJYRVED on Drinking Water
श्वात्रा: पीता भवत यूयमापो अस्माकमान्तरुदरे सुशेवा: |
ता अस्मभ्यमयक्ष्मा अनमीवा अनागस: स्वदन्तु देवीरमृता ऋतावृध: || यजु: 4.12
After drinking in my stomach, provide immediate vigor for my wellbeing.
What I drink should rid me of any diseases, refresh me, should be pleasant in taste to enhance my virtues.
पेय उदर में जा कर तुरंत शक्ति वर्धक हो, रोगादि से मुक्त करे, स्फूर्ति आनन्द दायक , स्वादु , अमृत तुल्य दैवीय गुणयुक्त हो.


On Water Pollution
इदमापः प्र वहत यत किं च दुरितं मयि |
यद्वाहमभिदुद्रोह यद व शेप उतानृतम || ऋ10.9.8, AV 7.89.3
The flowing /running water may clear it of all the pollutants and undesirable dirt that I have added to it by my wrong behavior.
दुर्बुद्धि से हम ने जो भी मल इत्यादि से जलों का प्रदूषनकिया है उसे जल का बहाव सुधार करे

आपो अद्यान्वचारिषं रसेन समगस्महि |
पयस्वानग्ना गहि तं मा सं सृज वर्चसा ||ऋ10.9.9
Pasteurize water to clean it from disease bearing organisms.
जल के प्रदूषनकारी तत्वों को जलों में अग्नि स्थित कर के दूर करें.

No comments:

Post a Comment