Thursday, July 28, 2011

Poverty Eradication in Vedas

Social leadership RV 10.155
RV 10-155 ऋ 10-155 ( Role of Society & Leadership)
सामाजिक दायित्व
अरायि काणे विकटे गिरिं गच्छ सदा¬न्वे।
शिरिम्बिठस्य सत्वभि स्तोभिष्ट्‌वा चातयामसि ॥ ऋ 10-155-1
स्वार्थ और दान न देने की वृत्ति को सदैव के लिए त्याग दो. कंजूस और स्वार्थी जनों को समाज में दरिद्रता से उत्पन्न गिरावट, कष्ट, दुर्दशा दिखाई नहीं देते. परंतु समाज के एक अंग की दुर्दशा और भुखमरी आक्रोश बन कर महामारी का रूप धारण कर के पूरे समाज को नष्ट करने की शक्ति बन जाती है और पूरे समाज को ले डूबती है.
Banish the attitudes to be miserliness and selfishness, of not being disposed to give money in charity. Misers being blind to suffering &deprivation of fellow beings bring misery upon society. The resulting deluge caused by famines and social misery will drown you also in it.
चत्तो इतश्चत्तामुतः सर्वा भ्रूणान्यारुषी ।
अराय्यं ब्रह्मणस्प्ते तीक्ष्णशृङ्‌गोदृषन्नहि ॥ ऋ 10-155-2
अदानशीलता समाज में प्रतिभा विद्वत्ता की भ्रूणहत्या करने वाली सिद्ध होती है. तेजस्वी धर्मानुसार अन्न और धन की व्यवस्था करने वाले राजा, परमेश्वर इस दान विरोधिनी संवेदना विहीन वृत्ति का कठोरता से नाश करें.
The life style of not sharing with others around us is destroyer of all creative activities before their inception. Strong social leadership should work to destroy such insensitive tendencies.
अदो यद्दारु प्लवते सि¬धोः पारे अपूरुषम्‌ ।
तदा रभस्व दुर्हणो ते¬न गच्छ परस्तरम्‌ ॥ऋ10-155-3
ऐसे स्वार्थी प्रजाजन इस संसार रूपी समुद्र में बिना किसी लक्ष्य के जल पर बहते काठ जैसे हैं . उस तत्व का सदुपयोग करके समाज के संकट को दूर करो.

Such unguided people are like an aimlessly floating piece of wood in the river of the society.
It becomes the duty of elders in society to provide guidance to such people.( to motivate them by setting an example in public welfare services)
यद्ध प्राचीरजग¬न्तोरो मण्डूरधाणिकीः ।
हता इ¬द्गस्य शत्रवः सर्वे बुद्धुदयाशवः॥ऋ10-155-4

यह अलक्ष्मी एक लोहे के दाने छर्रे दागने वाली तोप जैसी है .जो अनेक जनों को हिंसित करती है. इस के चलते शूरवीर जनों के सब प्रयास जल के बुलबुलों के समान नष्ट हो जाते हैं

When such abominable, potentially violent, situations get to be known, they require to be crushed very strongly by positive social forces.
परीमे गाम¬नेषत पर्यग्निमहृषत ।
देवेष्वक्रत श्रवः क इमाँ आ दधर्षति ॥ऋ 10-155-5
इस भयंकर आपदा से निपटने के लिए समस्त देवताओं द्वारा गौ को वापस ला कर , यज्ञाग्नि के द्वारा भिन्न भिन्न स्थानों पर स्थापित किया गया. पौष्टिकता और अन्न से प्राप्त समृद्धि को कौन पराभूत कर सकता है.ने

When society takes steps to rehabilitate cows in local households and enables people to grow their own agriculture produce, no body can stop public prosperity.

No comments:

Post a Comment