Sunday, July 31, 2011

Microbiology in Rig Veda 1.85

RV1.85

Rig Veda Book 1 Hymn 85

Q1.Are the Bacteria involved in disintegration of rocks same as those causing rains? ( by ice nucleation)

प्र ये शुम्भन्ते जनयो न सप्तयो यामन रुद्रस्य सूनवःसुदंससः |
रोदसी हि मरुतश्चक्रिरे वृधे मदन्ति वीरा विदथेषु घृष्वय: !! ऋ1.85.1

दुष्टों को नष्ट करने वाले वर्षा का उत्तम कार्य करने वाले, ये वीर (मरुत गण) पृथ्वी के विस्तार के लिए पत्थरों को विदीर्ण कर के मिट्टी बनाते हैं. (मरुद्गणो को ले कर यही विषय यजुर्वेद 17/1 मे अश्मन्नूर्जे पर्वते शिश्रियाणामद्भय ओषधीभ्यो वनस्पतिभ्यो अधि सम्भृतं पय:....मे भी यह किस प्रकार मरुत पर्वतों पर स्थित पत्थरों को विदीर्ण कर के ओषधि, वनस्पतियों के लिए उर्वरक मृदा प्रदान करते हैं) आधुनिक विज्ञान के अनुसार स्यूडोमोनस सैरिंगे नाम के सूक्ष्माणु वर्षा कराते हैं , इस वेद मन्त्र से यह एक अनुसंधान का विषय दिखता है कि क्या पत्थरों को विदीर्ण करने मे भी यही स्यूडोमोनस सैरिंगे सूक्ष्माणु ही कार्य रत रहते हैं.
Fast moving orderly and highly disciplined the Maruts indeed create the earth and space. They take delight in smashing the opposition and prosper with yagyas(sacrificial fires).
According to modern science the bacteria Pseudomonas Syringe participate in nucleation of ice to initiate precipitation in clouds. Their actions are facilitated by performance of Yagyas. In this Rig Ved mantra there is also and indication that the same bacteria are instrumental in disintegration of rocks for fertile soil formation. This is one subject that may be possible to confirm by modern microbiological research.
****************************************

Q2. Do these microbes born is space cause cloud precipitation? What are the other bacteria in the same functional family as Pseudomonas Syringe ?


त उक्षितासो महिमानमाशत दिवि रुद्रासो अधि चक्रिरे सदः |
अर्चन्तो अर्कं जनयन्त इन्द्रियमधि श्रियोयो दधिरे पृश्निमातरः || ऋ1.85.2
यह सूक्ष्माणु जो पृथ्वी पर उत्पन्न हो ,कर अंतरिक्ष मे विस्तार पाते हैं , आकाश मे स्थित (मेघों) पर देवताओं के पवित्र जल के मानो छींटे दे कर संसार का कल्याण (वर्षा द्वारा ) करते हैं.
These Maruts born on earth expand in to atmosphere and anoint earth with sacred water.
*******************************************
Q3. Are these rain precipitating microbes also Probiotics?

गोमातरो यच्छुभयन्ते अञ्जिभिस्तनूषु शुभ्रा दधिरे विरुक्मतः |
बाधन्ते विश्वमभिमातिनमप वर्त्मान्येषामनु रीयते घृतम || ऋ1.85.3
यह सूक्ष्माणु जो मेघों से वर्षा उत्पन्न कराते हैं मानव शरीर और मानसिकता के लिए स्वास्थ्य प्रद भी होते हैं.
******************************************************
Q4. Do these same microorganisms by playing their role as Probiotics also improve positive attitudes- remove depression.

वि ये भ्राजन्ते सुमखास ऋष्टिभिः प्रच्यावयन्तो अच्युताचिदोजसा |
मनोजुवो यन मरुतो रथेष्वा वृषव्रातासः पृषतीरयुग्ध्वम || ऋ1.85.4
यह सूक्ष्माणु कर्मठ ओजस्वी मानसिकता उत्पन्न करते हैं.


Q5. Do these Microbes also improve innovative creative temperaments?
प्र यद रथेषु पृषतीरयुग्ध्वं वाजे अद्रिं मरुतो रंहयन्तः |
उतारुषस्य वि ष्यन्ति धाराश्चर्मेवोदभिर्व्युन्दन्ति भूम || ऋ1.85.5

Q6. Does this lead to better technological advancements like reducing unhealthy environments etc. ?
आ वो वहन्तु सप्तयो रघुष्यदो रघुपत्वानः प्र जिगात बाहुभिः |
सीदता बर्हिरुरु वः सदस्कृतं मादयध्वं मरुतो मध्वो अन्धसः || ऋ1.85.6
इन सूक्ष्माणुओं ने ज्वर इत्यादि से पीडा पा रहे समाज को सुख प्रदान किया.


Q7. Do these microbes make environments inhabitable & life sustaining?

तेSवर्धन्त स्वतवसो महित्वना नाकं तस्थुरुरु चक्रिरे सदः |
विष्णुर्यद्धावद वषणं मदच्युतं वयो न सीदन्नधि बर्हिषि प्रिये || ऋ1.85.7
इन सूक्ष्माणुओं ने कारागृह जैसे गर्म प्रदेश को वातानिकूलित सुख प्रद बना दिया.

Q8. Can these microbes perform miraculous medical cures such as restoring lost eye sight limb replacements, and provide protection against life threatening disease?
शूरा इवेद्युयुधयो न जग्मयः वस्यवो न पृतनासु येतिरे |
भयन्ते विश्वा भुवना मरुद्भ्यो राजान इव त्वेषसन्दृशो नरः ||ऋ1.85.8
इन सूक्ष्माणुओं ने अंधे लंगडे लूलों को पुन: स्वस्थ बनाया. मृत्यु के मुख से रोगियों को जीवन दान दिया.

Q9. Can we learn and train in the utilization of such microbiological knowledge?

त्वष्टा यद वज्रं सुकृतं हिरण्ययं सहस्रभृष्टंस्वपा अवर्तयत |
धत्त इन्द्रो नर्यपांसि कर्तवेSहन वृत्रं निरपामौब्जदर्णवम ||ऋ1.85.9
जैसे मरुत गण सूर्य के सुनहरे स्वर्ण जैसे प्रकाश द्वारा अनेक पदार्थ पकाते हैं ,आकाश स्थित मेघों को वर्षा के लिए प्रेरित करते हैं, समुद्रों को निरंतर सरल करते हैं, उस प्रकार अवरोध रूप शतुओं को नष्ट करना सीखो.
Learn from Maruts the techniques like obtaining thousands of bounties from golden solar radiations, inducing clouds to rains, making oceans amenable to be useful, and thus vanquish your obstacles.

Q10. Maruts promote problem solving creative temperaments.
ऊर्ध्वं नुनुद्रेSवतं त ओजसा ददृहाणं चिद बिभिदुर्विपर्वतम |
धमन्तो वाणं मरुतः सुदानवो मदे सोमस्य रण्यानि चक्रिरे ||ऋ1.85.10
मरुत अपने बल और पराक्रम से द्युस्थानीय मेघों से पृथ्वी पर उत्तम साधन प्रदान कराते हैं, उसी प्रकार के अन्य आचरण द्वारा हमारे मध्य मे नानाप्रकार के धन अन्नादि साधन स्थापित हों.
Maruts with their proactive strength bring down from great heights the bounties hidden in the clouds , by similar actions obtain amidst us the bounties hidden at places above.
Q11. Maruts help in devising means to bring prosperity and make your native place provide all amenities.
जिह्मं नुनुद्रेSवतं तया दिशाSसिञ्चन्नुत्सं गोतमाय तृष्णजे |
आ गछन्तीमवसा चित्रभानवः कामं विप्रस्यतर्पयन्त धामभिः || ऋ1.85.11
स्वदेश में पृथ्वी मे जल कूप खोद कर बुद्धिमान लोग तृषा दूर कर देते हैं, उसी प्रकार भिन्न भिन्न सुंदर कार्यों से अपने जन्म स्थान को विद्वान सुरक्षित और सब कामनाओं की पूर्ति से युक्त करते हैं.
Just as wise men dig a well to quench thirst of people, Maruts help in devising techniques for obtaining all desired amenities and security at man’s native place.
Q12.Maruts promote physical health social welfare
या वः शर्म शशमानाय सन्ति त्रिधातूनि दाशुषे च्छताधि |
अस्मभ्यं तानि मरुतो वि यन्त रयिं नो धत्त वृषणः सुवीरम ||ऋ1.85.12
मरुत्गण स्वस्थ बलशाली शरीर और ओजस्वी मानसिकता
द्वारा धन समृद्धि को बढाते हैं.
Maruts provide good health body and environments, which enable generation of wealth and bring prosperity to all.

No comments:

Post a Comment